Sunday 23 July 2017

अंजड:- नगर में विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान पर देशद्रोह का मुकादमा कायम करने एवं उनकी पुलिस सुरक्षा हटाने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में सौपा।


अंजड:- नगर में विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान पर देशद्रोह का मुकादमा कायम करने एवं उनकी पुलिस सुरक्षा हटाने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में सौपा। हिन्दू रक्षा संगठन के कार्यर्ताओं ने बताया कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान द्वारा देश की सेना एवं हिंदूवादी संगठनों को गुंडा जैसे आपत्तिजनक शब्द कह कर अपमानित किया गया था जिसके विरोध में विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओ ने देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया की आजम खान ने देश के सैनिकों एवं हिन्दू संगठनों पर जानबूझकर आपत्तिजनक शब्द कहते हुए देश की सेना की गरिमा को नुक्सान पहुचाया हैं व देश में अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास कर अपनी कुत्सिक मनिकता का परिचय दिया हैं ऐसे गेर जिमेदारना तथा देश के खिलाफ बयान देने वाले आजम खान जैसे नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। संगठन के कार्यकर्ताओं ने आजम खान पर देश द्रोह का मुकदमा चलाने तथा आजम खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरन्त हटा कर उसकी सुरक्षा वापस लिए जाने की मांग की कई। नगर में धारा 144 के चलते सीमित मात्रा में कार्यकर्ता सीधे तहसील कार्यालय पहुचे व ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संगठन के विजय कुशवाह, मंगल सूर्यवंसी, राजेश बोरसा, अमन बोरसा, राजेन्द्र बोरसा, राहुल चौहान, अनिल शर्मा, विजय जाधव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment